logo

राहुल को सरकारी बंगला करना पड़ेगा खाली, लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने जानें कितना दिया समय

1527.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद राहुल गांधी को अब सरकारी बंगला खाली करना पड़ेगा। दरअसल
सांसदी जाने के बाद अब उन्हें एक महीने के अंदर सरकारी आवास भी खाली करना होगा। इसके लिए लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल को नोटिस जारी किया है। कमेटी ने उन्हें 22 अप्रैल तक 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली करने को कहा है। बताते चलें कि सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद पिछले शुक्रवार को उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

 

विपक्ष ने किया ब्लैक प्रोटेस्ट
अडाणी मामले को लेकर लेकर विपक्ष ने सोमवार को ब्लैक प्रोटेस्ट किया। सोनिया भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचीं। इसमें 17 विपक्षी दल शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा "हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए। अगर अडाणी की संपत्ति सिर्फ ढाई साल में बढ़ी है, तो इसके पीछे क्या कारण हो सकता है? अगर उसके पास जादू है जो ऐसा कर सकता है, तो हम नागरिकों को भी यह पता चलना चाहिए। अगर जेपीसी का गठन होता है, तो हमें जादू के बारे में पता चलेगा और लोगों को भी सच का पता चलेगा" लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए आसान की ओर बढ़े। अध्यक्ष ने कहा कि वह सदन को गरिमापूर्ण ढंग से चलाना चाहते हैं और तत्काल सदन की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित कर दी। विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहनकर सदन में आए थे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों की तरफ़ से आसान की ओर कुछ कागज फेंके गए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT