logo

मानसून सत्र : सदन में भाजपा विधायकों के अनुपस्थित रहने पर दीपिका का तंज, कहा- अपने हेडक्वार्टर राजभवन गए हैं

mla_2023-08-04_at_11_53_09_AM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक दीपिका पांडेय ने भाजपा विधायकों की गैरमौजूदगी पर ध्यान दिलाया. दीपिका ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आपके बायीं ओर लोग अनुपस्थिति हैं. दरअसल ये लोग अपने हेडक्वार्टर राजभवन गए हैं. भाजपा के लोग जनता को गुमराह करना चाहते हैं. 

आपत्ति पर ध्यान नहीं दे रहा राज्यपाल

दीपिका पांडेय ने कहा कि स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण विधेयक पर आपत्ति जताई गई है. उसपर राजभवन ध्यान नहीं दे रहा है. लेकिन भाजपा के लोग राजभवन से राजनीति कर रहे हैं.

राज्यपाल से मिलने गए थे भाजपा विधायक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी विधायक राज्यपाल से मिलने राजभवन गए थे. गुरुवार को सदन से पारित झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 के विरोध में विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की. भाजपा इसे काला कानून बता रही है.

\

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT