logo

Ranchi : तुपुदाना घटना की दीपक प्रकाश ने की कड़ी निंदा, कहा- सरकार के सरंक्षण में फल-फूल रहा है गौ तस्करी का धंधा 

DEEPAK.jpg

रांचीः
तुपुदाना में दरोगा संध्या टोपनो को अपराधियों द्वारा कुचले जाने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से गौ तस्करी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आज की घटना  जंगलराज का उदाहरण है। 


कानून व्यवस्था चरमराई हुई है
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरने सरकार की संरक्षण और समर्थन से ही गौ तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। इस वजह से कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही आप गौ तस्करी पर रोक लगाइए नहीं जनता की कोपभाजन के लिए तैयार रहिए।

 

आज सुबह की है घटना 
आज सुबह की घटना
दरअसल तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने महिला दरोगा को गाड़ी से कुचल दिया. जिससे महिला दारोगा की मौत हो गयी. 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पशु तस्करों ने घटना को अंजाम दिया है