logo

सड़क हादसे से बचाने के लिए दीपक महतो की अनूठी पहल, शादी-विवाह में बांट रहे हेलमेट 

हेलमेट.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

धनबाद जिले के बरोरा, कतरास निवासी दीपक कुमार महतो ने सड़क दुर्घटनाओं में जान बचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। उनका नारा है, "इसकी न कोई सानी, सुरक्षित रहे जिंदगानी", और यही नारा उन्होंने न केवल अपने जीवन में अपनाया, बल्कि आमजन को जागरूक करने के लिए भी इसे अपना लक्ष्य बना लिया है।
दीपक ने पिछले वर्ष 1 जुलाई को अपने विवाह में सेहरा की जगह हेलमेट पहना, और अपनी पत्नी प्रीति महतो को भी हेलमेट पहनाया। इस पहल के दौरान, 40 से अधिक उनके दोस्त और स्वजन भी हेलमेट पहनकर विवाह समारोह में पहुंचे। दीपक की इस पहल से प्रभावित होकर कई अन्य लोग भी जागरूकता अभियान से जुड़ गए हैं। अब उनकी टीम विवाह, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ और अन्य शुभ अवसरों पर उपहार के रूप में हेलमेट दे रही है।
दीपक की इस पहल के पीछे एक दर्दनाक घटना है। 27 दिसंबर 2020 को उनके दोस्त प्रकाश महतो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, और सात जनवरी 2021 को उनकी मौत हो गई। इसी तरह, पिछले वर्ष उनके दो अन्य दोस्तों की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पता चला कि इन सभी घटनाओं में तीनों बाइक सवार बिना हेलमेट के थे। इन घटनाओं से दीपक इतनी गहरे प्रभावित हुए कि उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य अपने जीवन का हिस्सा बना लिया।
दीपक के इस कार्य में शुरुआत में उनके मित्र सनोज कुमार का साथ मिला। फिर उनके साथ कई अन्य युवा भी जुड़ गए। अब दीपक की टीम बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट उपहार में देती है और उन्हें हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाने की शपथ भी दिलाती है। अब तक उनकी टीम लगभग 250 हेलमेट बांट चुकी है।
दीपक का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में बड़ी संख्या उन लोगों की होती है, जो दुर्घटना के समय बिना हेलमेट के होते हैं। दीपक ने बताया कि 1 जुलाई 2024 को उनके विवाह के अवसर पर उनके मित्र और टीम के साथी सनोज कुमार ने उन्हें और उनकी पत्नी को हेलमेट उपहार में दिया। इसके बाद यह सिलसिला चल पड़ा और अब यह अभियान कई और लोगों तक पहुंच चुका है।
दीपक की इस पहल को और भी विस्तार मिला, जब सनोज ने अपनी बहन गूंजा को उनके जन्मदिन पर हेलमेट उपहार में दिया, और अभिषेक तक्षक ने अपनी बहन मनजीत को हेलमेट भेजा। दीपक की यह पहल सचमुच समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का एक शानदार उदाहरण बन चुकी है।
 

Tags - HELMETMARRIGEJHARKHANDNEWSJHARKHANDPOSTWEDDINGYOUTHLATESTNEWS