logo

हेमंत सोरेन के साथ लैंड स्कैम के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत

hila.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बड़गाई क्षेत्र के 8.60 एकड़ जमीन घोटाले में ईडी के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत हो गयी। मालूम हो कि ईडी ने जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हिलेरियस कच्छप को भी आरोपी बनाया था। हिलेरियस कच्छप बरियातू इलाके में रहते थे। जानकारी के मुताबिक, हिलेरियस लंबे समय से बीमार थे और डायलिसिस पर थे। मंगलवार देर रात बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। हिलेरियस कच्छप के बेटे एलेस्टर कच्छप ने भी बताया कि उनके पिता लीवर और किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। मंगलवार को उनका निधन हो गया। आज उन्हें अंतिम प्रार्थना के बाद दफनाया जाएगा। 


हिलेरियस को भी बनाया गया है आरोपी
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मामले में जांच पूरी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें हेमंत सोरेन के साथ राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट विनोद सिंह और जमीन कारोबारी हिलेरियस कच्छप और जमीन मालिक बरियातू इलाके में रहने वाले राज कुमार पाहन शामिल हैं। ईडी ने सभी को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी पाया है।

जमीन पर हिलेरियस ने बनवाई थी चारदीवारी
ईडी की चार्जशीट में भूमि घोटाले में हिलेरियस की भूमिका का जिक्र किया गया है। पूरी जमीन पर चारदीवारी हिलेरियस ने ही बनवाई थी। 


 

Tags - Hilarius Kachhap accused Hilarius Kachhap Death Hemant Soren Hilarius Kachhap land scam Hilarius Kachhap accused