logo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा की, जेपी गंगा पथ के विस्तार पर दिया जोर

niiiiiitiiiiiiiish.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पटना स्थित 1 अणे मार्ग के ‘संकल्प’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जेपी गंगा पथ परियोजना और अन्य प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोइलवर पुल तक) तक गंगा पथ के विस्तार और एसएच-106 (दीदारगंज से अथमलगोला) के फोरलेन में चौड़ीकरण पर भी प्रस्तुतीकरण हुआ।
दीघा-शेरपुर-बिहटा सड़क की लंबाई 35.65 किलोमीटर और एसएच-106 फोरलेन परियोजना की लंबाई 41.27 किलोमीटर होगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा बिहार में स्वीकृत विभिन्न लंबी दूरी के एक्सप्रेसवे की योजनाओं की भी जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इन परियोजनाओं को तेज गति से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ का कार्य पूर्ण हो चुका है और आवागमन शुरू हो चुका है। अब इसका विस्तार पश्चिम में कोइलवर और फिर बक्सर तक तथा पूरब में करजान होते हुए मोकामा तक किया जाना चाहिए। उन्होंने इस परियोजना को एक विशिष्ट विकास कार्य बताया, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और बेहतर होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों के लिये स्वीकृत पथों और पुलों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए। ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण पर भी कार्य जारी है। साथ ही यदि राज्य में और पथों या पुलों की आवश्यकता महसूस हो तो विभाग उसकी समीक्षा कर राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण करवा सकता है। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे।

Tags - nitish kumar cm bihar road development projects bihar news bihar khabar