द फॉलोअप डेस्कः
चक्रधरपुर में महिला की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। दरअसल जन्माष्टमी मेला देखकर लौट रही एक महिला पर एक युवक ने जानलेवा हमला किया है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात चक्रधरपुर के पंप रोड निवासी महिला सरस्वती नाग पोर्टरखोली में आयोजित जन्माष्टमी मेला देखकर पश्चिम रेलवे केबिन की ओर से अपने गांव लौट रही थी। इसी बीच महिला का पीछा करते हुए चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बनलता गांव निवासी चितरंजन प्रधान पश्चिम रेलवे केबिन के पास पहुंच गया। महिला को चितरंजन प्रधान जबरन रोकने की कोशिश करने लगा। जब महिला ने रुकने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साए चितरंजन ने उसे धकेल दिया। महिला को घायलावस्था में 10:20 बजे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया। इस हमले में महिला का सिर फट गया है और शारीर के कई हिस्सों में भी चोट आई है।
किसी तरह से बची महिला की जान
सरस्वती नाग ने बताया कि वह अपने साथ परिवार और बच्चों के साथ मेला देखकर लौट रही थी। इसी दौरान पश्चिम रेलवे केबिन के पास चितरंजन प्रधान नामक युवक उसके पास आया और रेल पटरी पर उसे पटक-पटक कर लात घूंसों से मारने लगा। महिला के सिर को पकड़कर पटरी के खम्बे में भी मारा। महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था। साथ में मौजूद दो महिला और बच्चे भी बुरी तरह डर गये। इस बीच चितरंजन ने महिला को जान से मारने के लिए धारदार चाकू निकालकर महिला पर जानलेवा वार करने की कोशिश करने लगा। तभी पास से गुजर रहे युवकों ने उसको पकड़ लिया और किसी तरह महिला की जान बच पाई।
काफी समय से कर रहा था पीछा
इस दौरान कहीं भी महिला की सुरक्षा में पुलिस कहीं नजर नहीं आई। पुलिस रेलवे अस्पताल भी नहीं पहुंची थी। पिछले साल भी जन्माष्टमी मेला घूमने आई एक महिला की हत्या कर दी गई थी। घायल महिला सरस्वती नाग ने जानकारी दी है कि चितरंजन प्रधान उसकी कई दिनों से पीछा कर परेशान रहा था। इसको लेकर महिला ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने चितरंजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उससे बांड लिखवाकर छोड़ दिया गया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N