logo

बोकारो में रेलवे खंडहर से मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका; पुलिस कर रही जांच

etur.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के बोकारो जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां रेलवे के एक खंडरनुमा बिल्डिंग के बाथरूम से 30 साल की युवती का चोटिल शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, युवती के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए हैं। इसके अलावा उसका चेहरा किसी भारी चीज से कुचला गया है। साथ ही लड़की के गले पर भी निशान मिले हैं। वहीं, लड़की के हाथ बंधे होने के कारण संभावना जताई जा रही है कि हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।गला दबाकर की हत्या
इस मामले को लेकर बालीडीह पुलिस का कहना है कि पहले लड़की को बेरहमी से पीटा गया और फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद अपराध छुपाने के लिए उसका शव रेलवे की खंडहरनुमा बिल्डिंग में फेंक दिया गया। बताया गया कि महिला के शव की स्थिति को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या एक-दो पहले हुई है।

घटनास्थल को किया गया सील
फिलहाल, पुलिस मृतका की पहचान करने की कोशिश कर रही है। ताकि उसकी हत्या की गुत्थी को सुलझाने में कुछ सहायता मिल पाए। बताया गया कि घटना के बारे में खबर मिलते ही बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह और हेडक्वार्टर DSP अनिमेष गुप्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल को सील कराया। ताकि घटना की फॉरेंसिक जांच करवाई जा सके।FSL की टीम से संपर्क
वहीं, मामले की गंभीरता को भांपते हुए SP मनोज स्वर्गीयारी ने पुलिस मुख्यालय के जरिए रांची FSL टीम से संपर्क किया है। ऐसे में रांची FSL की टीम एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि FSL की टीम ने शव के नाखून, बाल और खून के नमूने के साथ ही घटनास्थल से जूते के निशान और फिंगर प्रिंट के नमूने को भी इकट्ठा किया है। 

पुलिस ने भी घटनास्थल से बैग, मोबाइल, जूती और अंडर गारमेंट्स बरामद किए हैं। हालांकि, पुलिस को बैग से युवती का कोई पहचान-पत्र नहीं मिला है। लेकिन पुलिस ने उम्मीद जताई है कि बरामद मोबाइल से मृतका की पहचान हो सकती है। इस काम के लिए SP ने बोकारो पुलिस की टेक्निकल सेल को निर्देश दिया है।

Tags - Bokaro Dead Body Found Railway Ruins Murder Rape Crime News Jharkhand News Latest News Breaking News