द फॉलोअप डेस्कः
सिमडेगा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सदर थाना क्षेत्र के खिजरी में एक सेप्टिक टैंक से साढ़े चार के बच्चे का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सुशांत रजक के रूप में हुई है। घटना 18 फरवरी की है। बताया जा रहा है कि खिजरी में एक शादी समारोह में अजय रजक अपनी पत्नी और बेटे सुशांत के साथ शामिल हुए थे। समारोह के दौरान सुशांत अचानक गायब हो गया। परिजनों ने खोजबीन की तो कुछ पता नहीं चला। इसके बाद 19 फरवरी को परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि सेप्टिक टैंक में बच्चे का शव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक बच्चे के हाथ बंधे हुए मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।