logo

गिरिडीह में फैक्टरी के नाले में मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस 

LABOUR1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर स्थित स्वाति फैक्ट्री के पास नाले में एक मजदूर का शव मिला है। मजदूर की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के कोपा निवासी भीम भुईयां (40) के रूप में की गयी है। मृतक के चेहरे और सिर पर जख्म के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि चेहरे के जख्म नाले की मछलियों की वजह से हुई हैं। वहीं सिर पर लगे चोट का कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार भीम स्वाति फैक्टरी में ही काम करता था। गुरुवार की रात वह काम करने गया था। इसके बाद शुक्रवार को परिजनों को भीम का शव मिलने की खबर मिली। इधर सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक खुद नाले में गिरा था या किसी ने उसे मारा है, यह जांच के बाद ही पता लग पाएगा।

Tags - गिरिडीह फैक्टरी मजदूर का शव Giridih factory dead body of a labourer