logo

सेप्टिक टैंक में मिला चार दिन से लापता बच्चे का शव, गोतिया पर हत्या का आरोप 

00012.jpeg

चतरा 

जिले में चार दिन से गायब बच्चे का शव पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना इटखोरी के कोइन्डा गांव की है। छह साला इस बच्चे का नाम अमन और पिता का नाम रामबृक्ष साव है। साव के परिजनों का कहना है कि बच्चे की हत्या की गयी है। इस बाबत उन्होंने थाने में रपट लिखवाई है। रामबृक्ष साव ने घटना के संबंध में बताया कि अमन 21 अक्टूबर से लापता था। 21 अक्टूबर के दिन वो स्कूल से आकर खेलने की बात कहकर घर से तुरंत निकल गया था। इसके बाद वो नहीं लौटा।

गोतिया से हो रही है पूछताछ 

अमन की खोज आसपास और फिर दूर-दर तक की गयी। लेकिन अमन का कोई पता नहीं चला। आज 25 अक्टूबर को अमन का शव मिलने से परिवार के सभी लोग सकते में हैं। अमन की मां ने पुलिस के दिये बयान में कहा है कि उनको अपने गोतिया पर शक है। पुलिस ने अमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है। हत्या या अमन की मौत के बारे में पुलिस भोला साव से पूछताछ कर रही है। भोला साव अमन के रिश्तेदार और रामबृक्ष साव के गोतिया बताये जाते हैं।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N