logo

दाहू यादव ने जहाज में छेद कर क्रू मेंबर्स को डुबाने का प्रयास किया, हथियार दिखाकर बनाया सबको बंधक

ganga2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले का आरोपी दाहू यादव पुलिस रेकॉर्ड में भले ही फरार चल रहा है। वह भले ही अब तक पुलिस से लेकर ईडी तक के हत्थे ना चढ़ा हो लेकिन अपनी हरकतों से वह बाज नहीं आ रहा। खुलेआम अपने गुर्गों के साथ मिलकर वह कांड को अंजाम दे रहा है। खबर सामने निकलकर आई है कि 15 जून को दाहू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर गंगा नदी में मालवाहक जहाज डुबाने का प्रयास किया। पहले तो उसने क्रू मेंबरों को बंधक बनाया और फिर जहाज में छेद करके उसे गंगा में डुबाने की कोशिश की। इस मामले में जहाज के सुरक्षाकर्मी टुन्नी यादव ने मुफ्फसिल थाने में दाहू सहित 15 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया है कि गुरुवार की रात 2 बजे सभी क्रू मेंबर ड्यूटी पर थे। तभी दाहू के नेतृत्व में करीब 15 लोग नाव से आए। उन लोगों ने दाहू के कहने पर जान से मारने की धमकी दी, और हम सबको बंधक बना लिया। फिर दाहू ने कहा कि गैस कटर से जहाज में छेद करके सबको डुबा दो। उसके साथी ने जहाज में छेद भी कर दिया लेकिन कम पानी होने की वजह से जहाज बैठ गया नहीं तो डूब जाता। 

गौरतलब है कि दाहू यादव आखिरी बार 18 जुलाई 2022 को ईडी के सामने पेश हुआ था। अगले दिन मां की बीमारी का कहकर साहिबगंज लौट गया था। इसके बाद कई बार ईडी कोर्ट से समन जारी हुआ, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। दाहू के पिता की भी गिरफ्तारी हुई। इश्तेहार भी चिपकाया गया। ईडी कोर्ट ने उसे फरार घोषित कर कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया। लेकिन फिर भी वह वह सामने नहीं आया जबकि वह खुलेआम घूम रहा है। गौरतलब हो कि जिस जहाज को डूबाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है उसके मालिक मुंगेरी यादव CCA (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के केस में बीते 10 माह से जेल में बंद हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N