द फॉलोअप डेस्क
1000 करोड़ खनन घोटाले के आरोपी पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को साहिबगंज से ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। पशुपति यादव को गुरुवार की देर रात भारतीय कॉलोनी महिला कॉलेज के समीप साहिबगंज से गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि उनके खिलाफ ईडी स्पेशल कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ था। बताते चलें कि दाहू यादव और उनके भाई सुनील यादव सहित अन्य आरोपी ईडी की नजर में फरार हैं। जानकारी के अनुसार दोनों के खिलाफ कुर्की-जब्ती वारंट निर्गत है।
परिवार को भी बनाया गया है आरोपी
ईडी ने मनी लाउंड्रिंग मामले में पहली बार 8 जुलाई 2022 को दाहू यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। दाहू यादव अंतिम बार 18 जुलाई को ईडी के हीनू क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिरी दी है। इसके बाद से वह फरार चल रहा है। ईडी के समक्ष हाजिर होने की तारीख से देखें तो वह लगभग 9 महीने से फरार चल रहा है। जिसके बाद ईडी ने उसके परिवार को भी आरोपी बनाया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT