logo

झारखंड के 3 साइक्लिस्ट एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में दिखायेंगे गति का जादू 

cycling1.jpg

रांची 
झारखंड के 3 साइक्लिस्ट एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप (Asian Track Cycling Championship) में अपना जलवा दिखायेंगे। तीनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया है। इनके नाम हैं नारायण महतो, सबीना कुमारी और सरिता कुमारी। नारायण और सबीना ने झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) के ट्रायल में अपना जौहर दिखाया। भारतीय टीम में शामिल करने के लिए इनका ट्रायल 17 और 18 जनवरी को हुआ। बता दें कि एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में 21 से 25 फरवरी तक होगा। 


दिल्ली में दिया जायेगा प्रशिक्षण 

वहीं, लोहरदगा निवासी सरिता भी एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखायेंगी। खिलाड़ियों को दिल्ली में ही प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण फेज का समापन एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के शुरू होने से पहले कर लिया जायेगा। तीनों खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए साक्लिंग अकादमी, दिल्ली को नामित किया गया है।