logo

रातु में ATM कार्ड बदल कर साइबर अपराधियें ने उडाये 1.15 लाख, जांच में जुटी पुलिस 

CYBERQ.jpg

रांची 

झारखंड के रांची, रातु थाना क्षेत्र के काठीटांड में साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 1.15 लाख रुपये की निकासी कर ली है। मामले में रातु थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। पीड़ित का नाम सुखदेव उरांव है। वे पिठोरिया के रहने वाले हैं। सिंह ने बताया कि वे एसबीआई की रातु शाखा में एटीएम का पिन जेनरेट करने गये थे। इस दौरान दो साइबर अपराधी यहां पहुंच गये। उन्होंने पिन जेनरेट करने में उरांव को मदद करने की बात कही। पिन जेनरेट करने में देरी होने लगी तो उरांव काठीटांड के एटीएम बूथ में गये। दोनों साइबर अपराधी वहां भी पहुंच गये। 

इस तरह की गयी ठगी 
काठीटांड बूथ में भी दोनों ने उरांव को मदद करने की बात कही। दोनों ने उरांव को भरोसे में लेकर पिन जेनरेट करने के दौरान एटीएम कार्ड बदल दिया। उरांव को इस बात का पता तब चला जब वे पिन जेनरेट कर वहां से निकल गये। कुछ दूर जाने पर उनके मोबाइल में 1.15 लाख की निकासी का मैसेज आया। इससे वे चौके औऱ अपने एटीएम कार्ड को निकालकर चेक किया। ये एटीएम कार्ड भी उनका नहीं था। ठगे जाने के बाद उन्होंने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से साइबर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।