logo

देवघर में गिरफ्तार किये गये 3 साइबर अपराधी, इस तकनीक से लोगों को लगाते थे चूना 

deo03.jpeg

देवघर 

देवघर में पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है। बताया कि ये अपराधी फर्जी कस्टमर केअर/बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को झांसे में लेते थे। इसके बाद उनसे बैंकिग डिटेल्स प्राप्त कर फर्जी वॉलेट्स/एप के माध्यम से ऑनलाईन ठगी करते थे। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि साइबर अपराधी द्वारा फर्जी कस्टमर केअर/बैंक पदाधिकारी बनकर लोगों से ठगी की जाती थी। अपराधियों को भेड़वा नवाडीह और आमतल्ला से गिरफ्तार किया गया है।  


गिरफ्तार अपराधियों के नाम 

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विश्वनाथ दास (37), ग्राम भेड़वानवाडीह, सुभाष दास (37) भेड़वा निवासी और सनम कुमार दास (32), ग्राम आमतल्ला भेडवा निवासी के नाम शामिल हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। 

छापामारी दल में ये लोग थे शामिल 

एसपी से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल में थाना प्रभारी कृष्णानंद सिंह, पु०अ०नि० अमर कुमार, पु०अ०नि० त्रिलोचन तामसोय, सुमित कुमार गुप्ता, सपन कुमार मंडल, सरोज कुमार झा और आशा यादव शामिल थे। पुलिस ने बताया है कि अपराधियों के पास से तीन मोबाइल औऱ चार सिम बरामद किये गये है। इनमें ठगी करने वाले दूसरे ग्रुप के नाम भी मिले हैं। पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - Cyber CriminalarrestingdeogharJharkhand News