logo

CUJ के कुलपति ने सीएम चंपाई से मुलाकात कर दीक्षांत समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण 

cuj_3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.बी. दास मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाक़ात कर उन्हें समारोह में आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन भी दिया है। ग़ौरतलब है कि 28 फ़रवरी को CUJ अपना तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। 


युद्धस्तर पर काम जारी
दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के नये भवन के अंतर्गत नवनिर्मित विशाल सभागार में होगा। भवन एवं सभागार में समारोह संबंधी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति का कार्य तेज़ी से चल रहा है। एकेडेमिक कौंसिल, एक्ज़ीक्यूटिव कौंसिल के सदस्यों, विशेष आमंत्रित अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं मीडिया कर्मियों के लिए निर्धारित स्थलों पर बैठने का इंतज़ाम कर लिया गया है। व्यवस्था में कोई कमी न रह जाये इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

, अभियंताओं की टीम एवं विभिन्न समितियों के सदस्य तथा पूरा विश्वविद्यालय परिवार युद्धस्तर पर दिन- रात कार्य कर रहा है।