logo

CUJ का मेस संचालक हुआ लापता, 600 से अधिक स्टूडेंट्स को नहीं मिल रहा है खाना

cuj.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

सेंट्रल यूनिवर्सीटी ऑफ झारखंड (CUJ), मनातू का मेस संचालक कैंपस छोड़कर भाग गया है। इससे हॉस्टल में रह रहे 600 से अधिक स्टूडेंट्स को खाना नहीं मिल रहा है। वे जैसे तैसे खाने का इंतेजाम अपने स्तर से कर रहे हैं। मिली खबर के मुताबिक मेस संचालक सोमवार से गायब है। छात्रों ने कहा कि मेस संचालक के नहीं रहने से उनके समक्ष की तरह की परेशानियां पैदा हो गयी हैं। भोजन के प्रबंध के चक्कर में उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्रों ने बताया कि मेस संचालक के रहते हुए भी उनको घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा था। इसको लेकर कई बार संस्थान के वीसी से शिकायत कर चुक हैं। घटिया खाना को लेकर पिछले दो महीने में कई बार छात्रों से मेस संचालक की बहस हो चुकी है। अब नयी स्थिति पैदा होने से वे बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। 

क्या कहते हैं संस्थान के वीसी 

इस बाबत CUJ के वीसी डॉ केबी दास ने बताया कि मेस संचालन के लिए दिल्ली की एक कंपनी से अनुबंध किया गया था। मेस संचालक पिछले दो माह से अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहा था। इसकी सूचना मिलने पर खुद उन्होंने पहल की और मेस कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कराया। लेकिन कर्मचारी भुगतान मिलने के बाद मेस छोड़कर चले गये। इसके बाद संचालक भी गायब हो गया। इसी कारण संस्थान के छात्रों को परेशानी हो रही है। वीसी ने कहा कि उनको छात्रों की परेशानी का अनुमान है। 

टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू

वीसी ने बताया कि नये मेस संचालक के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। 15 दिनों में छात्रों के नये मेस संचालक से खाना मिलने लगेगा। साथ ही कहा कि मेस संचालक की पुरानी कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। इसके लिए CUJ ने बकायदा एक कमेटी का गठन किया है। कहा कि नये टेंडर में किसी स्थानीय मेस संचालक को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। जिससे छात्रों को भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।