दुमका:
दुमका ज़िले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को धोखाधड़ी करने का आरोप में भेजा गया जेल। आपको बता दें कि पूरा मामला काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकटी का है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव में सीएसपी चला रहे हैं संजीव गुप्ता ने श्रम कार्ड बनाने के नाम पर एक महिला के साथ 5 हजार रुपये की धोखाधड़ी का प्रयास किया।
श्रम कार्ड बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक संजीव गुप्ता श्रम कार्ड बनाने का नाम पर सरोज लीना सोरेन का अंगूठा लगवाकर 5 हजार रुपये की अवैध निकासी का प्रयास कर रहा था लेकिन उक्त महिला को इसकी भनक लग गई। संजीव गुप्ता को जब लगा कि वो पकड़ा गया है तो उसने महिला से कहा कि किसी को ना बताये। उसे पैसे भी लौटाए।
काठीकुंड थाना में दर्ज करवाया मामला
हालांकि महिला सरोज लीना सोरेन ने पूरी घटना की जानकारी काठीकुंड थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी द्वारा धारा 419, 420 भदवि एवं 66D आईटी एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीएसपी संचालक संजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।