logo

बालूमाथ : अपराधियों ने हाईवा को किया आग के हवाले, जलने से चालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

HAIWA1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

लातेहार के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत फुलबसिया के पास बीती रात अपराधियों ने एक हाईवा को आग के हवाले कर दिया। जिससे चालक की जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। जहां पर से बांस के डंडे, तेल का डब्बा सामान बरामद किया। मृतक की पहचान रूपलाल महतो के रूप में हुई है, जो नवाखाड़ पंचायत केरेडारी का रहने वाला था। घटना बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत फुलबसिया कोल साइडिंग की है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा, अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे

हत्या की जताई जा रही आशंका

बताया जा रहा है कि हाईवा आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आम्रपाली से फुलवसिया साइडिंग चलती थी। ब्रेकडाउन होने के कारण बीते 3 दिनों से फुलबसिया साइडिंग के पास हाईवा खड़ी थी। वहीं, घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि हाईवा चालक को अपराधियों ने हत्या की होगी। फिर उसके शव को गाड़ी में रखकर जला दिया गया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT