logo

चतरा में अपराधी का तांडव, पुलिस पर चलाई गोली;  एक चौकीदार घायल

PO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के केवाल गांव में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। इस हमले में थाना के चौकीदार रामप्रवेश कुमार गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि केवाल गांव में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है। इस पर वशिष्ठ नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिसमें एक गोली चौकीदार की बांह में जा लगी। गोलीबारी के बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी और तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी मुनेश्वर गंझू को दौड़ाकर पकड़ लिया। वह केवाल गांव का ही निवासी है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विकास कुमार पांडेय, एसडीपीओ संदीप सुमन और सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल चौकीदार से मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chatra News Chatra Latest News Shot fired at police