रांचीः
रांची के तुपुदाना थाने (Tupudana Police Station) में पदस्थापित महिला दारोगा संध्या टोप्पो का रिम्स (rims) में इलाज के दौरान निधन हो गया है। अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दरोगा को अपनी गाड़ी से कुचल दिया जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वह चेकिंग अभियान के दौरान चेक पोस्ट पर खड़ी थी। फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस महकमे में आक्रोश का माहौल है। पुलिसकर्मियों ने मांग की है कि हत्यारे पशु तस्करों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाए वही इस मामले में महिला सब इंस्पेक्टर के बॉडीगार्ड के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
रूकने का इशारा किया था
संध्या टोप्पो ने अपराधियों को रूकने का इशारा किया था इसके बाद भी वे नहीं रूके और दरोगा को कुचलते हुए फरार हो गए। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुमला और खूंटी पुलिस उन अपराधियों का पीछा कर रही थी। इसकी सूचना पर संध्या टोप्पो अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी उसी वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया।