logo

Ranchi : जेल में बंद मुंगेरी यादव समेत दाहु यादव और अशोक यादव पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव

a1317.jpg

रांची: 

झारखंड सरकार ने साहिबगंज के पत्थर कारोबारी राजेश यादव उर्फ दाहू यादव, प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव और अशोक यादव पर सीसीए लगाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साहिबगंज जिला प्रशासन ने गृह विभाग को इस आशय का प्रस्ताव भेजा है। गौरतलब है कि सीसीए तब लगाया जाता जबकि जिले की विधि-व्यवस्था को संबंधित शख्स से खतरा हो।

 

साहिबगंज जिला प्रशासन ने दिया प्रस्ताव
साहिबगंज  जिला प्रशासन ने झारखंड सरकार के गृह विभाग को अशोक यादव, दाहू यादव और मुंगेरीलाल यादव इन के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने का प्रस्ताव दिया है। गौरतलब है कि राजेश यादव उर्फ दाहू यादव से ईडी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, उनको दूसरी बार भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए।

दाहू यादव फिलहाल ईडी की रडार पर हैं
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी माने जाने वाले राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के खिलाफ भी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी। दाहू यादव के ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ-साथ ईडी ने उसका एक मालवाहक जहाज भी जब्त किया था जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 30 करोड़ रुपये है। इससे पहले दाहू यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दाहू यादव ने तब ईडी के सामने हाजिरी लगाई भी थी लेकिन दोबारा बुलाए जाने पर नहीं आये। 

मुंगेरी यादव आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में है
साहिबगंज के बड़े पत्थर कारोबारी प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरीलाल यादव पर भी क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया गया है। मुंगेरी यादव फिलहाल आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल में बंद हैं। कुछ दिनों पहले उनको रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास से बरहेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था।