रांची:
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को 6 दिन की रिमांड पर लिया है। पंकज मिश्रा से ईडी मनी लाउंड्रिंग और अवैध खनन मामले में विस्तृत पूछताछ करेगी। बता दें कि ईडी ने मंगलवार को 8 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली लंबी पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा को देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद पंकज मिश्रा को कोतवाली थाना हाजत में रखा गया। सुबह पंकज मिश्रा को मेडिकल और कोरोना जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पंकज मिश्रा को कोर्ट में पेश किया गया जहां ईडी ने पंकज मिश्रा की रिमांड मांगी। कोर्ट ने ईडी को पंकज मिश्रा की 6 दिन की रिमांड सौंपी है। अब अगले 6 दिनों तक पंकज मिश्रा से ईडी के अधिकारी विस्तृत पूछताछ करेंगे।
कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रांची स्थित ईडी (ED Ranchi Office) कार्यालय में पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा ने कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए। अधिकारियों को अपने बयानों से गुमराह करने की कोशिश की, जबकि ईडी के पास पंकज मिश्रा के खिलाफ कई सबूत हैं। इनमें अवैध खनन से संबंधित दस्तावेजों के अतिरिक्त फॉरेंसिक सबूत भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंकज मिश्रा से ईडी की टीम और विस्तृत पूछताछ करेगी ताकि राज्य में जारी अवैध खनन के नेक्सस और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े गहरे राज उगलवाए जा सकें। पंकज मिश्रा जून 2020 में पहली बार तब सुर्खियों में आये थे जब बरहड़वा में एक स्थानीय व्यवसायी ने उनपर मारपीट और धमकाने सहित कई गंभीर आरोप लगाये थे।
8 जुलाई को पंकज मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी
गौरतलब है कि बीती 8 जुलाई को ईडी ने साहिबगंज, मिर्जाचौकी, राजमहल, बरहड़वा और बरहेट में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दरम्यान ईडी ने 5 करोड़ 34 लाख रुपये की नकदी के अलावा कई दस्तावेज बरामद किए थे। बाद में ईडी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया था कि पंकज मिश्रा और अन्य के अलग-अलग 37 बैंक खातों में अवैध तरीके से कमाये गये 11 करोड़ 87 लाख रुपये जमा हैं। ईडी ने सारी रकम सीज कर ली।
छह दिन की रिमांड में कई सवालों का जवाब मांगेगी ईडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए पहले भी 2 बार समन किया था लेकिन वे अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए। मंगलवार को दिन के 11 बजे वे रांची स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी कार्यालय में उनसे 8 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक पूछताछ हुई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने पंकज मिश्रा से अवैध खनन में उनकी संलिप्तता, साहिबगंज में उनके आवास से मिले नकदी सहित दस्तावेज तथा राजनेताओं से संबंधों को लेकर सवाल पूछे। माना जा रहा है कि बैंक खाते में जमा रकम और निवेश के बारे में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया और अब 6 दिन की रिमांड पर लिया है।