logo

HEC का बैंक खाता कोर्ट ने किया फ्रीज, बकाया न चुकाने पर हुई कार्रवाई

hec2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हटिया स्थित एसबीआई शाखा में संचालित एचईसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। यह कार्रवाई कॉमर्शियल कोर्ट के स्पेशल जज चंद्रभानु कुमार के आदेश पर की गयी है। हावड़ा की कंपनी एंट्रीकेट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का एचईसी पर 28,21,481 रुपये का बकाया था, जो ब्याज सहित 1,62,57,000 रुपये हो गया है। अदालत के आदेश के बाद सोमवार को नाजिर जीशान इकबाल की अगुवाई में एक टीम हटिया स्थित एसबीआई शाखा पहुंची और एचईसी का बैंक खाता फ्रीज करा दिया। 

जानकारी हो कि 2011 में एचईसी ने हावड़ा की कंपनी को 3 क्रेन आपूर्ती करने का ऑर्डर दिया था। कंपनी ने जून 2015 तक 2 क्रेन की आपूर्ती कर दी। लेकिन एचईसी ने 28,21,481 रुपये का भुगतान नहीं किया। बकाया न मिलने पर कंपनी ने तीसरी क्रेन की आपूर्ती रोक दी और कोलकाता की 'प. बंगाल माइक्रो लघु उद्योग सुविधा परिषद' में शिकायत दर्ज कराई। परिषद ने एचईसी को बकाया भुगतान का आदेश दिया, लेकिन एचईसी ने पैसे नहीं चुकाए। इसके बाद 2022 में कंपनी ने रांची सिविल कोर्ट स्थित कॉमर्शियल कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। लंबे समय तक भुगतान न होने के कारण कोर्ट ने एचईसी के बैंक खाते को फ्रीज करने का आदेश दिया। अब जब तक कंपनी को बकाया राशि नहीं मिलती, एचईसी को अपने वित्तीय लेन-देन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News HEC Bank Account Freeze