logo

रांची : हेमंत सरकार के सभी विभागों में भ्रष्टाचार हावी, लोग खुद करें निमार्ण कार्य की मॉनिटरिंग : मेयर

37.jpg

रांची:

रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 03, 04, 09, 13, 33, 46 व 50 में 74.67 लाख की लागत आठ योजनाओं का निमार्ण होगा। मेयर आशा लकड़ा ने इसका शिलान्यास किया। इसके तहत वार्ड- 03 में 8,67,533 रुपए की लागत से पीसीसी पथ निर्माण होगा। वहीं, एलदहातू के लौकी फैंसी स्टोर से घुनु मुंडा के घर तक 3,46,035 रुपए की लागत से पीसीसी सड़क बनेगी। वार्ड -04 स्थित कुसुम विहार रोड नंबर- 7(ई) बरियातू में विपिन मिश्रा के घर से मंगल मुंडा के घर तक 10,60,569 रुपए की लागत से सड़क बनेगी। वार्ड -09 स्थित अन्नपूर्णा इंक्लेव प्रांगण में 12,48,210 रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक व ह्यूम पाइप बिछाने का कार्य होगा। वहीं, वार्ड-13 स्थित बहुबाजार कटहल टोली गली नंबर-03 में विजय महतो के घर से ज्योति लकड़ा के घर तक 5,33,207 रुपए की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण होगा। वार्ड-33 स्थित रंका टोली में पार्षद के घर के पीछे से बंधु तिर्की के घर तक 13,69,898 रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा। वार्ड-46 स्थित अयोध्यापुरी में मनोज राम के घर से दिलीप राम के घर तक 12,46,474 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क बनेगी। वार्ड-50 के हवाई नगर रोड नंबर 15 में लालू प्रसाद के घर से मंदिर की दीवार तक 7,95,479 रुपए की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण होगा।

घटिया निर्माण पर होगी कार्रवाई
सभी योजनाओं का शिलान्यास करते हुए मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने संवेदक व रांची नगर के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। कहा सड़क व नाली निर्माण से संबंधित कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दें। घटिया स्तर का निर्माण कार्य करने पर संवेदक और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर के विकास को लेकर आम जनता के पैसों का सदुपयोग होना चाहिए। वहीं, सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में लगभग सभी विभागों में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए आम लोग जागरूक होकर निर्माण कार्य से संबंधित योजनाओं की मॉनिटरिंग स्वयं करें। अगर संवेदक या रांची नगर निगम के अधिकारी किसी भी कार्य योजना में अनियमितता करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।