logo

18 अक्टूबर को होगी झारखंड कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, इन मुद्दों पर होनी है चर्चा 

congress118.jpg

रांची 

झारखंड कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक कल यानी 18 अक्तूबर को होगी। ये जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी मजबूत नींव के साथ तैयारी प्रारंभ कर चुकी है। जीत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कल प्रदेश के विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार चयन हेतु चुनाव समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में बुलाई गई है।

 

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका, सीरीबेला प्रसाद, स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर, प्रकाश जोशी, पूनम पासवान, वरीय पर्यवेक्षक सांसद तारीक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, भट्टी विक्रमार्का मल्लू, वरीय कोऑर्डिनेटर बी के हरिप्रसाद,मोहन मारकम सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे। बैठक में सभी विधानसभा से प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की समीक्षा कर सभी सदस्यों का मंतव्य लेकर सूची बनाई जाएगी। इसके पश्चात शीर्ष नेतृत्व की सहमति हेतु प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।


 

Tags - Congress State  Election Committee Assembly Elections Elections Jharkhand News Election