द फॉलोअप डेस्क
लोहरदगा में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांसद सुखदेव भगत ने ध्वजारोहण किया। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने जिला के इंटर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रध्वज फहराया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीत और अभिभाषण की प्रस्तुति दी। सांसद सुखदेव भगत ने बच्चों की प्रस्तुति और अभिभाषण की सराहना करते हुए देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
सांसद ने कहा कि देश के सभी लोगों को संविधान में जो प्रस्तावना है, उसे स्वीकार करते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। ताकि हम देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि संविधान देश की आत्मा है, उसका हम सम्मान और संरक्षण करें।