द फॉलोअप डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। इस लेकर लगातार बैठकों को दौर जारी है। ऐसे में आज दिल्ली में राहुल गांधी से प्रदीप यादव ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बात हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात में राज्य के मौजूदा राजनीति, संगठन की मजबूती, आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी एवं अन्य मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई। इतना समय देने के लिए प्रदीप यादव ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है। इस बात की जानकारी प्रदीप यादव ने ट्वीट कर दी है।
ट्वीट कर लिखा
प्रदीप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि आज दिल्ली स्थित प्रियंका गांधी जी के चैंबर में हमारे नेता, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष @RahulGandhi से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस मुलाकात में राज्य के मौजूदा राजनीति, संगठन की मजबूती, आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी एवं अन्य मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई।
आज दिल्ली स्थित प्रियंका गांधी जी के चैंबर में हमारे नेता, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी से शिष्टाचार मुलाकात किया
— Pradeep Yadav (@PradeepYadavMLA) July 11, 2023
इस मुलाकात में राज्य के मौजूदा राजनीति, संगठन की मजबूती, आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी एवं अन्य मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई pic.twitter.com/QMi4Fc2wDi