रांची
रांची में आज मंथन कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि गौतम अडानी पर राहुल गांधी का जो भी स्टैंड है, कांग्रेस पार्टी इससे एक इंच भी पीछे नहीं है। इसमें कोई सेकेंड ओपिनियन नहीं है। उन्होंने जेएमएम का नाम लिए बिना कहा, हमारे साथ गठबंधन में जो पार्टियां हैं, उनके स्टैंड में भी कोई अंतर नहीं है। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी की लड़ाई इस बात पर है कि अडानी की कंपनी को गलत तरीके और प्रक्रिया से एयरपोर्ट, खदानें और जमीन दी गई। कांग्रेस इसके खिलाफ आगे भी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा, अडानी ने गलत तरीके से मार्केट को प्रभावित करके कमाई की, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गौतम अडानी ने एक दिन पहले ही 28 मार्च को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। सोरेन के साथ अडानी की लगभग 2 घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद सीएम कार्यालय की ओर से आधिकारिक तौर पर दोनों की एक तस्वीर जारी की गई, साथ ही कहा गया कि यह मुलाकात झारखंड में निवेश और अन्य विषयों पर चर्चा के लिए हुई थी। हालांकि, दोनों के बीच किन विषयों पर और कितनी गंभीर बातें हुई हैं, इसकी सटीक जानकारी मीडिया को अभी तक नहीं मिल पाई है। इस मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। ऐसे में के राजू के इस बयान से, सियासी गलियारों में दूरगामी परिणाम निकलेंगे, इसमें संदेह नहीं।