द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ उपचुनाव (Ramgarh by-election) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपना प्रचार प्रसार जोरों शोरों से कर रही है। इसी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pandey) कल यानि 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे रांची पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे सड़कमार्ग द्वारा रामगढ़ रवाना हो जाएंगेl इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दी। बता दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महत्व का समर्थन करने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ के गोला प्रखंड पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी और आजसू को जमकर घेरा।
ग्रामीण एवं शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया की अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन कांग्रेस प्रभारी 2 बजे दिन में जिमखाना क्लब सभागार में रामगढ़ ग्रामीण एवं शहरी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में वार्ड, पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे l
बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ करेंगे बैठक
वहीं दौरे के दूसरे दिन 21 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे पोचरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन चितरपुर प्रखंड में दिन में 1.30 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे। उसी दिन गोला में संध्या 3.30 बजे पंचायत, प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद अपने दौरे के अंतिम कार्यक्रम दुलमी में शाम 5 बजे पंचायत प्रखंड एवं बूथ कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे l 21 फरवरी को शाम 6 बजे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सड़कमार्ग से रांची रवाना हो जाएंगे l
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT