logo

कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अविनाश पांडेय व डॉ. अजय सहित 5 नेताओं को बनाया ऑब्जर्वर

1551.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कनार्टक चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रेस हैं। इस क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस मेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय सहित पांच कर्नाटक चुनाव के लिए ऑबर्जबर बनाया है। पांच ऑब्जर्वर में झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, डॉ. ए चेला कुमार, मानिकम टैगोर, मोहन प्रकाश भी शामिल हैं। मालूम हो कि अविनाश पांडेय को सेंट्रल कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. ए चेला कुमार को मैसूर रीजन, मानिकम टैगोर को मुंबई कर्नाटक रीजन, डॉ अजय कुमार को कॉस्टल कर्नाटक रीजन और मोहन प्रकाश को हैदराबाद कर्नाटक रीजन का ऑब्जर्वर बनाया गया है। इससे संबंधित सूचना केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT