logo

सहिया प्रोत्साहन राशि बढ़ने पर सामुदायिक प्रशिक्षक संघ ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर का जताया आभार 

mithilesh.png

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
झारखंड सरकार द्वारा सहिया, सहिया साथी, बीटीटी, एसटीटी आदि की मांगों पर विचार करते हुए प्रोत्साहन राशि दुगनी करने पर सहिया और सामुदायिक प्रशिक्षक संघ ने झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर को धन्यवाद किया। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मंत्री मिथिलेश ने गढ़वा स्थित आवास पहुंचकर पुष्प गुच्छ और माला पहना कर आभार व्यक्त दिया।

सभी सहिया की प्रोत्साहन राशि हुई दोगुनी
संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी सहिया को प्रोत्साहन राशि दोगुनी, सहिया साथी को 50 रूपये प्रति कार्य दिवस, बीटीसी को 80 रूपये प्रति कार्य दिवस तथा एसटीटी को 100 रूपये प्रति कार्य दिवस राज्य सरकार के अंशदान से बढ़ाकर देने की घोषणा की गई है। इस पुनित कार्य के लिए सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक संघ झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त करती है। मौके पर आशीष गुप्ता सहित काफी संख्या में बीटीसी, एसटीटी मौजूद रहे।

Tags - jharkhand newsmithilesh thakursahya grouphindi news