द फॉलोअप डेस्क
बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा-कथारा रोड पर शुक्रवार सुबह अवैध बालू ले जा रहे 2 ट्रैक्टरों की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें 4 वर्षीय श्रेयांस कुमार की मौत हो गई। जबकि 3 वर्षीय रितिका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर खूंटे से बांधकर उनकी पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे खेतको की ओर से बालू लादकर आ रहा एक ट्रैक्टर सोनपुर के रास्ते जा रहे खाली ट्रैक्टर से टकरा गया। जोरदार टक्कर के बाद खाली ट्रैक्टर का इंजन पास की एक राशन दुकान से जा टकराया। दुकान के पास खाट पर बैठकर बिस्किट खा रहे 2 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। श्रेयांस की हालत गंभीर होने पर उसे पहले बीजीएच बोकारो और फिर रांची रेफर किया गया। रांची ले जाते समय उसकी मौत हो गई। रितिका को प्राथमिक इलाज के बाद घऱ भेज दिया गया।
दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई की। सूचना पर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों चालकों को छुड़ाया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महराज, कसमार अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। लेकिन रांची में इलाज के दौरान श्रेयांस की मौत के बाद फिर से हंगामा शुरू हो गया। देर शाम तक ग्रामीणों, प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच वार्ता जारी थी।