रांचीः
राजधानी रांची के मेन रोड में जाम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए बुधवार को प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने डीएसपी और ट्रैफिक थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और उन्हें कई दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सड़क किनारे ठेला खोमचा जो लोग लगाते हैं उन्हें पहले ही हिदायत कर दें कि वह यहां से ठेला हटा ले। अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो उनसे जुर्माना वसूलें। जिन दुकानों के आगे वाहन खड़ा मिले उस दुकान के संचालक से भी जुर्माना वसूले और वाहन मालिक से भी। वाहन मालिक का नो पार्किंग का चालान भी काट दें। उन्होंने कहा है कि यातायात कंट्रोल के लिए ट्रैफिक सिग्नल कैमरा और स्लाइडर की मरम्मत जल्द करा ली जाएगी। साथ ही जहां आवश्यकता है वहां और स्लाइडर मुहैया कराये जायेंगे।
पब्लिक दें सुझाव
यातायात में सुधार के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे गये हैं। मोबाइल नंबर 9431706138, 8987790782 व 8987790772 पर व्हाट्सऐस या कॉल कर सुझाव देने की अपील की गई है। बैठक में डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार, ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव, डीएसपी यशोधरा, गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज पाठक तथा नामकुम, प्रभारी सुनील कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे। बता दें कि यह बैठक चेंबर भवन में हुई। चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द ट्रैफिक एसपी को पदस्थापित किया जाये। बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी शामिल हुईं। उप समिति के चेयरमैन मुकेश पांडेय ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखना केवल प्रशासन की जिम्मेवारी नहीं, हम सभी की है।