पाकुड़ः
पाकुड़ में लड़की को पीटने वाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने खुद संज्ञान लिया है। उन्होंने पाकुड़ पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया । साथ ही आरोपियों के ऊपर कारवाई कर सूचित करने को कहा गया है।
प्यार करने की सजा मिली है
दरअसल वीडियो में दिख रही आदिवासी लड़की को गैर आदिवासी लड़के से प्यार करना महंगा पड़ा है । लड़की पाकुड़ जिले के हाथीमारा इलाके के एक स्कूल में पढ़ती है। वहीं लड़का पाकुड़ के महेशपुर का रहने वाला है। पिटाई के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि लड़की एक गैर आदिवासी लड़के से प्यार करती है।
दोषी लड़के पर होगी कार्रवाई
वीडियो के जरिए लड़का यह संदेश दे रहा है कि गैर आदिवासी लड़कों से प्रेम करने की सजा हर लड़की को मिलेगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। पाकुड़ के एसपी हृदीप पी जनार्धन ने कहा कि थाना प्रभारी को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जैसे ही मामले की सत्यता सामने आएग जांच होते ही दोषी लड़के पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रोफेसर की वीडियो पर लिया गया संज्ञान
दरअसल गोड्डा कॉलेज सोशियोलॉजी की प्राध्यापक रजनी मुर्मू की ट्वीट पर सीएम ने संज्ञान लिया हैं। वह कहती हैं कि ये इस तरह का पहला मामला नहीं है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। संथाल समाज में भी लगातार संथाल महिलाओं के साथ हिंसा हो रही है। ऐसे वीडियो का वायरल कर यह संदेश देने की कोशिश की जारी है कि गैर आदिवासी से संबंध रखने पर इसी तरह का सबक सिखाया जाएगा।