डेस्क :
चुनाव आयोग द्वारा खनन पट्टा मामले में मांगे गए स्पष्टीकरण का मुख्यमंत्री ने अभी जवाब नहीं दिया है। उन्होंने अपनी माँ रुपी सोरेन की ख़राब तबियत का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से मानवीय आधार पर वक़्त की मांग की है। सीएम सोरेन की माँ का इलाज हैदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। उनकी के माँ के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी है।
10 मई तक देना था जवाब
चुनाव आयोग के नोटिस के अनुसार 10 मई तक सीएम को अपना जवाब आयोग को सौप देना था। इस मामले में सीएम ने सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में मंत्रणा की। जहां महाधिवक्ता राजीव रंजन के साथ झामुमो के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद रहे।
11 मई के बाद वापस हैदराबाद जा सकते हैं
जानकारी के मुताबिक़ 11 मई को कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद सीएम हैदराबाद रवाना हो सकते है। उनकी माँ रुपी सोरेन का 13 मई को ऑपरेशन होने की संभावना है। आपको बता दे कि चुनाव आयोग ने 2 मई को नोटिस भेजकर सीएम सोरेन से खनन पट्टा मामले में 10 मई तक अपना जवाब देने को कहा था।