logo

Budget Session 2022 : नफा-नुकसान के आकलन के बाद पुरानी पेंशन पर होगा विचार, सीएम ने सदन में दिया बयान

soren6.jpg

रांची: 

राज्य में काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति मेरी भी चिंता है। सरकार सभी की चिंता करती है। आम नागरिकों के प्रति भी हमारी चिंताएं हैं। जहां तक बात पुरानी पेंशन योजना लागू को लेकर है तो इस पर अब तक कोई प्रस्ताव नहीं है। लेकिन भविष्य में समेकित रूप से नफा-नुकसान के आकलन के बाद ही इस पर कोई विचार होगा। यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं।

वह सदन में विधायक दीपिका पांडेय सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

 

कब तक पुरानी पेंशन लागू करने का है विचार
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने पूछा था कि क्या पुरानी पेंशन लागू करने का विचार है। राज्य के कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार और जनता की सेवा में समर्पित कर देते हैं। ऐसे में सेवानिवृत्ति के बाद उनका जीवन सुरक्षित रहे, इसके लिए पुरानी पेंशन योजना का लागू होना जरूरी है।