logo

नौवें समन को लेकर सीएम हेमंत ने ED को भेजा जवाब, संदेश लेकर पहुंचा CMO कर्मी; क्या कहा!

ed_CM1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

ईडी द्वारा सीएम को भेजे गए नौवें समन का हेमंत सोरेन ने जवाब दिया है। गुरुवार यानि आज सीएमओ का एक कर्मी हाथ में पत्र लिए ईडी ऑफिस पहुंचा है। उम्मीद जताई जा रही है यह कि सीएम ने नौवें समन को लेकर अपना जवाब भेजा है। हालांकि खबर लिखने तक इसकी सही जानकारी नहीं मिल पायी थी कि लेटर में क्या है। वहीं सीएमओ कर्मी ने इस बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया। गौतलब है कि ईडी ने सीएम हेमंत को 22 जनवरी को एक बार फिर समन जारी है। समन में 27 से 31 जनवरी के बीच ईडी के जोनल ऑफिस आने के लिए कहा गया है। ईडी अपने दफ्तर में दूसरे राउंड की पूछताछ करना चाहती है। इससे पहले, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जाकर ईडी की टीम ने शनिवार (20 जनवरी) को पूछताछ की थी।

20 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम आवास पहुंचे थे ईडी अधिकारी

20 जनवरी को सीएम आवास पर ही सोरेन का बयान दर्ज की थी। कड़ी सुरक्षा के बीच पहली बार की पूछताछ में ईडी करीब 7 घंटे तक सोरेन से सवाल करती रही और उनका बयान लेती रही। ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने आवास से बाहर निकलकर वहां मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘मैं झुकने वाले नहीं हूं। हमने झारखंड लड़ कर लिया है। इसे षड़यंत्रकारियों के हाथ में नहीं जाने देंगे। हम इनके कारवां में आखिरी कील ठोकेंगे। आप इसी धैर्य और संयम के साथ डटे रहें. हम आप सभी के आभारी हैं।’

सीआरपीएफ पर जबरदस्ती घुसने का आरोप
ईडी की पूछताछ के बाद सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को आरोप लगाया कि सीआरपीएफ के लगभग 500 जवानों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में उस समय बिना अनुमति के घुसने की कोशिश की. झामुमो ने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से यह कोशिश तब की गई जब ईडी के अधिकारी सोरेन से पूछताछ कर रहे थे। पार्टी ने मामले की जांच की मांग भी की।