द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मेघालय पहुंचे। यहां वे मुख्यमंत्री कोनरॉड संगमा के शपथ ग्रहण में शामिल हुए। समारोह के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वर्गीय पीए संगमा और उनके परिवार के साथ उनके लंबे संबंध रहे हैं। हेमंत सोरेन ने मेघालय की नई सरकार को शुभकामनाएं भी दी है। बता दें कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनरॉड संगमा ने दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। मेघालय के नये राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलायी है। मालूम हो कि एनपीपी 26 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। एनपीपी गठबंधन को 45 विधायक का समर्थन मिल रहा है जिसमें BJP के भी दो विधायक शामिल हैं। मुख्यमंत्री सोरेन ने राज्यपाल फागू चौहान से भी शिष्टाचार मुलाकात की है।
आदिवासी समुदाय से हैं कोनरॉड
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा कि स्वर्गीय पी.ए. संगमा एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन से काफी मधुर और पारिवारिक मित्रता थी। वही पारिवारिक मित्रता आज भी दोनों परिवारों में है। मालूम हो कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा आदिवासी समुदाय से आते हैं तथा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष स्वर्गीय पी.ए. संगमा के बेटे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के परिजनों से भी मुलाकात की तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT