logo

दुर्गम ग्रामीण इलाकों में चलेगा वाहन, शुरू होगी मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना; सीएम ने दिए जरूरी निर्देश

a413.jpeg

रांची:

झारखंड के ग्रामीण और सुदूरवर्ती जनजातीय इलाकों में सुगम सड़क परिवहन के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत होनी है। इस योजना के तहत सुदूर ग्रामीण इलाकों को प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालयों से जोड़ा जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की। सीएम हेमंत ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। 

रूट निर्धारण में इन बातों का खयाल रखने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के रूट निर्धारण में सार्वजनिक उपयोगिता वाले स्थलों का विशेष ध्यान रखें। इस योजना के तहत बसों के संचालन के लिए इस तरह रूट निर्धारित करें कि अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय, साप्ताहिक हाट औऱ स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन अवस्थित हों। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी और इस योजना की उपयोगिता बनी रहेगी।

बसों के संचालन के लिए ऐप तैयार करने का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को इस योजना के तहत संचालित बसों की जानकारी लगातार मिलती रहे,  इसके लिए एक ऐप तैयार करें। इस ऐप में ऐसी व्यवस्था हो कि लोगों को यह पता चल सके की बस कब खुलेगी।  बस कहां पहुंची है और कब तक उनके गंतव्य पर पहुंच जाएगी। इससे ग्रामीणों को सूचना के अभाव में बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना की उपयोगिता बनी रहे,  इसके लिए जरूरी है कि इस योजना के तहत संचालित बसों के सिटीजन मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था हो, ताकि कोई भी वाहन संचालक इसका नाज़ायज़ लाभ नहीं ले सके।

 कुछ ऐसी है मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 

● इस योजना का पहला चरण में 250 बसों को संचालित करने की योजना है।

● इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।

● इस योजना के तहत निर्धारित रूटों पर बस संचालित करने वाले बस संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा परमिट और फिटनेस शुल्क माफ कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई परिवहन विभाग की बैठक में परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और परिवहन सचिव कृपानंद झा सहित संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रदीप कुमार मौजूद रहे।