द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में मानसून की सक्रियता बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। कोडरमा के चंदवारा में सबसे अधिक 61 मिमी बारिश हुई है। रांची में भी 10 मिमी बारिश हुई। झारखंड में आने वाले पांच दिनों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। सात और आठ को वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जहां बारिश लगातार नहीं हो रही है वहां वज्रपात की पूरी आशंका है। वज्रपात के वक्त सुरक्षित स्थान पर पनाह लें।
राज्य के कई हिस्सों में अभी बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव का असर अब कम हो रहा है। इसलिए आने वाले दिनों में इसका असल दिखेगा। सात और आठ सितंबर को दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है। अब तक जो मानसून का वर्षापात के अनुसार 540 मिमी बारिश हुई है। तीन जिले गोड्डा, साहिबगंज औऱ सिमडेगा में अच्छी बारिश हुई है। 17 जिलों में कम बारिश हुई है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N