logo

वेतन मांगने गए HEC कर्मियों को मिली लाठियां, अब उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

मीहह.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
लंबे समय से वेतन ना मिलने को लेकर एचईसी कर्मी लगातार आंदोलन कर रहें हैं। बुधवार को रांची एचईसी प्लांट में जमकर हंगामा हुआ है। कर्मी 20 महीनों से लंबित वेतन की मांग को लेकर एचएमडीपी एडीएम बिल्डिंग में धरना दे रहे थे। इसके बाद प्रबंधन ने सीआईएसएफ जवानों को बल प्रयोग करने का आदेश दिया। इसी बीच सीआईएसएफ के जवानों और कर्मियों के बीच हंगामा हो गया। इसमें कई कर्मियों को चोटें आयी हैं। वर्करों पर लाठीचार्ज के बाद वे आक्रोशित हो गए और डायरेक्टर राजेश दिवेदी का घेराव करने पहुंच गए। कर्मियों ने गुरुवार यानि आज प्लांट बंद रखने का आह्वान किया है। 

क्या हुआ था कल 

जानकारी के अनुसार कामगार वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे। लेकिन निदेशक ने उनसे वार्ता करने और वेतन भुगतान की तिथि बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद कामगारों ने सुबह 11 बजे उत्पादन निदेशक, वित्त निदेशक और मार्केटिंग निदेशकों का घेराव कर दिया। तीनों निदेशक उत्पादन निदेशक के चैंबर में थे। सीआईएसएफ जवानों के लाठीचार्ज के बाद सभी को बाहर निकाला गया। बता दें कि एचईसी की यूनियनों की संयुक्त बैठक पिछले माह हुई थी। इसमें निदेशकों ने वेतन भुगतान पर इसी सप्ताह वार्ता की बात कही थी कामगारों ने त्योहारों को देख वेतन भुगतान की मांग की थी।

निदेशकों को नहीं निकलने दिया बाहर 

बुधवार सुबह वर्कर वेतन भुगतान की मांग के लिए वित्त निदेशक के पास गए, लेकिन वित्त निदेशक ने वार्ता से इनकार कर दिया और भुगतान कब होगा इसकी जानकारी भी नहीं दी। इसके बाद कामगार उत्पादन निदेशक के पास चले गए, जहां वित्त निदेशक भी पहले से मौजूद थे। सभी कामगार चेंबर के बाहर ही बैठ गए और वेतन भुगतान के लिए नारेबाजी करने लगे। कामगार निदेशकों को एचएमबीपी से बाहर नहीं जाने दे रहे थे और वेतन भुगतान की मांग करने लगे। पूरे दिन कामगारों ने निदेशकों को घेरे रखा।
 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N