logo

रांची : 10 जून को हुई हिंसा को लेकर CID ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

UPDRAV_110.jpg

रांचीः 

10 जून को रांची के मेन रोड में हुए हिंसा की जांच सीआईडी कर रही है। इस मामले में सीआईडी ने शनिवार देर रात 11:00 नामजद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उन पर यह आरोप है कि इस पूरे हिंसा को सुनियोजित तरीके से अंजाम इन्हीं लोगों ने दिया था। मोहम्मद अमजद, इरफान जुवेर आलम उर्फ इरफान अंसारी, मोहम्मद माज, अरमान हुसैन, सरफराज आलम, शहबाज, अफसर आलम और रमजान अली के खिलाफ नामजद चार्जशीट दाखिल की गई है।  सीआइडी ने बताया है कि अन्य आरोपियों के विरुद्ध जांच चल रही है। 


दो मृतकों के नाम भी शामिल 
साथ ही दोनों मृतकों मुद्दस्सिर उर्फ कैफी और मोहम्मद साहिल के नाम भी चार्जशीट में है। जिनकी हिंसा के दौरना गोली लगने से मौत हो गई थी। सभी आरोपियों पर एक साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से बवाल मचाने, सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने, शहर को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास करने का आरोपों की पुष्टि हुई है।