द फॉलोअप डेस्कः
सीएम हेमंत सोरेन आज सभी विभागों की समीक्षा करने वाले हैं। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना तैयार करने के लिए वह अधिकारियों के साथ एक्शन प्लान पर चर्चा करेंगे। बैठक में सीएम पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के 31 मार्च तक बजट प्रावधान के तहत खर्च की गई राशि की जानकारी लेंगे। जानकारी के मुताबिक कैबिनेट, सचिवालय एवं अनुश्रवण विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में संबंधित कार्ययोजना को लेकर जिनके पास जो डाटा उपलब्ध है उसे जमा करें। बता दें कि आज दोपहर 3 बजे से सीएम परियोजना भवन में समीक्षा बैठक करेंगे।
समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इधर, योजना एवं विकास विभाग ने सभी विभागों से पीपीटी भी मांगा गया है। नया वित्तीय वर्ष चालू हो गया है, ऐसे में पूरे वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने पर काम चल रहा है। ताकि योजनाओं की स्वीकृति से लेकर क्रियान्वयन तक का काम आसानी से हो सके। बैठक में पूर्व की योजनाओं को लेकर भी समीक्षा होगी ।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT