द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सचिव के पद के लिए 1633, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए के 707, वित्त विभाग अंतर्गत निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 166 और खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत 44 युवाओं को निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
कई सालों से था इस घड़ी का इंतजार
आपको बता दें कि 2017 में पंचायत सचिव और निम्नवर्गीय लिपिक के विभिन्न संवर्गों के पदों के लिए 2017 में 3088 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 2018 में लिखित परीक्षा हुई उसके बाद 23 फ़रवरी 2019 को परिणाम जारी हुआ। उसके बाद लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट और हिंदी टंकण का परीक्षा हुई। इसमें पास 4948 अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ उसके बाद फाइनल रिजल्ट अप्रैल 2023 में प्रकाशित किया गया। अब अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 22 जून को रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N