logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज करेंगे विधि-व्यवस्था को लेकर बड़ी समीक्षा बैठक

HEMANT_PHOTO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की गई है, जिसमें राज्य स्तर के तमाम आला अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं सभी जिलों के उपायुक्त और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक से जुड़ेंगे। 

बैठक में राज्य में बढ़ते अपराध, साइबर क्राइम, अवैध हथियारों की तस्करी, घुसपैठ, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार, भूमि विवाद, मॉब लिंचिंग, खास लोगों की सुरक्षा, अदालतों की सुरक्षा, सांप्रदायिक तनाव, एसिड अटैक, अवैध खनन, शराब और लॉटरी जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी। 

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने मार्च में एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें त्योहारों को लेकर सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर जरूरी निर्देश दिए गए थे। आज की बैठक में कुल 16 महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। प्रशासन ने इस बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उम्मीद की जा रही है कि बैठक के बाद कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chief Minister Hemant Soren Law and Order Review Meeting