रांची:
झारखंड विधानसभा बजट सत्र-2022 के दूसरे दिन सदन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का मामला उठा। मामला पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने उठाया। प्रदीप यादव ने सदन में कहा कि राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन लागू करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है। क्या हेमंत सरकार राजस्थान की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी।
वर्तमान में न्यू पेंशन योजना है लागू
इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में फिलहाल न्यू पेंशन योजना लागू है। अभी पुरानी पेंशन योजना लागू करने का विचार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा राजस्थान में भी अभी पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर विचार ही किया जा रहा है। राज्य सरकार इस पर आकलन करने के बाद ही विचार करेगी। फिलहाल ऐसी योजना नहीं है।