logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डोंबारी बुरु गोलीकांड में शहीद हुए वीरों को किया याद 

hemant_sorenn.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
डोंबारी बुरु गोलीकांड में शहीद हुए असंख्य वीरों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि देश की आजादी और हक-अधिकार की लड़ाई में झारखंड के असंख्य वीर पुरुखों ने अपना बलिदान दिया है। लेकिन इतिहास के पन्नों में इन बलिदानों को कहीं भुला दिया गया। हमें साथ मिलकर अपने वीर पुरुखों के महा बलिदानों को उचित स्थान दिलाना होगा। 

डोंबारी बुरु गोलीकांड की घटना ऐसी ही एक विभत्स घटना है, जहां झारखंडी अस्मिता, हक-अधिकार और जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रजों से लोहा लेते हुए हमारे असंख्य वीर पुरुखों ने बलिदान दिया था। हमारे वीर पुरुखों के बलिदान को कभी भूलने नहीं दिया जाएगा। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chief Minister Hemant Soren Dombari Buru firing incident