logo

पाकुड़ रेलवे स्टेशन में कार्यकर्ताओं से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- आपके प्यार ने रोक लिया यहां

WhatsApp_Image_2023-07-01_at_2_38_14_PM.jpeg

 

द फॉलोअप डेस्कः 
साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रांची लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाकुड़ रेलवे स्टेशन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया। सीएम ट्रेन से उतरे और उनका हालचाल जाना। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी के प्यार के कारण यहां आपसे मिले बिना जा नहीं सका। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जाप सभी देर रात तक जगे हुए हैं और यहां हमारा स्वागत करने पहुंचे हैं इसके लिए सभी को धन्यवाद। 

मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, नगर प्रखंड अध्यक्ष मो. मुस्लेउद्दीन, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा पाकुड़ रेलवे स्टेशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किये जाने की मिली सूचना पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी व दर्जनों जवानों ने प्लेटफार्म संख्या दो पर सुरक्षा में तैनात दिखे।

 

 हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N